Exercise - 19
Exercise - 19
(1) मै तैयार रहूँगा ।
I shall be ready.
(2) आप दयालु रहेंगे ।
you will be kind.
(3) तुम अनुपस्थित रहोगे ।
you will be absent.
(4) मै बीमार रहूँगा ।
I shall be ill.
(5) मै स्वस्थ रहूँगा ।
I shall be healthy.
(6) सीता उदास रहेगी ।
Sita will be sad.
(7) तुम दोषी होगे ।
you will be guilty.
(8) श्याम धनी रहेगा ।
Shyam will be rich.
(9) आप प्रसन्न रहेंगे ।
you will be happy.
(10) वह बीमार रहेगी ।
She will be ill.
(11) तुम बेकार रहोगे ।
you will be useless.
(12) वह अनुपस्थित रहेगा ।
He will be absent.
(13) वे दुखी रहेगे ।
They will be sad.
(14) तुम भूखे रहोगे ।
you will be hungry.
(15) भारतीय ईमानदार रहेंगे ।
Indians will be honest.
(16) गरीब किसान गरीब रहेंगे ।
the poor farmers will be poor.
(17) अमीर लोग अमीर रहेंगे ।
the rich will be rich.
(18) गरीब लोग गरीब रहेंगे ।
The poor will be poor.
(19) तुम एक डॉक्टर बनोगे ।
you will be a doctor.
(20) मै एक डॉक्टर बनूँगा ।
I shall be a doctor.
(21) तुम एक अच्छे आदमी बनोगे ।
you will be a goodman.
(22) वह महान बनेगा ।
He will be great.
(23) तुम भाग्यशाली रहोगे ।
you will be lucky.
(24) वह नेता होगा ।
He will be a leader.
(25) वह तेज होगा ।
He will be intelligent.
(26) मै संतुष्ट रहूँगा ।
I shall be satisfied.
(27) तुम परेशान रहोगे ।
you will be troubled.
(28) वह थका रहेगा ।
He will be tired.
(29) वे आश्चर्यित रहेगे ।
They will be surprised.
(30) तुम्हारा भाई तेज होगा ।
your brother will be intelligent.