Exercise - 18

 Exercise - 18


(1) कल आप उदास थे, परंतु आज आप प्रसन्न हैं ।    
yesterday, you were sad, but today you are happy. Or
You were sad yesterday, but you are happy today.


(2) कल शिक्षक महोदय उपस्थित थे, परंतु आज वे अनुपस्थित हैं
Yesterday, the teacher was present but today he is absent.


(3) कल आप क्यो तैयार नहीं थे ?
why were you not ready yesterday ?  


(4) आज क्यों तैयार हैं ।
 why are you ready today.


(5) कल मैं थका था, इसलिए तैयार नहीं था ।    
yesterday, i was tired, so i was not ready.


(6) नही, कल आप उदास थे, इसलिए तैयार नहीं थे ।    
No, you were sad yesterday, so you were not ready.


(7) मेरा भाई वर्ग मे उपस्थित था ।     
My brother was present in the class.


(8) मै अनुपस्थित था, क्योंकि मै अस्वस्थ और कमजोर था ।
i was absent because i was unhealthy and weak.


(9) कल आप रंज थे ।    
yesterday, you were angry.


(10) आप क्यों रंज थे ?    
Why were you angry ?


(11) मै रंज नही था ।     
i was not angry.


(12) मै उदास था ।
i was sad. 


(13) मै उदास और भूखा था ।      
i was sad and hungry.


(14) भारतीय किसान गरीब और लाचार थे, क्योंकि वे बेवकूफ और अशिक्षित थे ।
Indian farmers were poor and helpless because they were foolish and uneducated.


(15) आप क्यों धनी नहीं हैं ?    
Why are you not rich ?


(16) मै धनी नहीं हूँ, क्योंकि मै चालक और परिश्रमी नहीं हूँ ।
i am not rich because i am not clever and laborious.


(17) क्या आपका कुत्ता वफादार है ?    
is your dog faithful ?


(18) हाँ, मेरा कुत्ता वफादार है, परंतु मेरा नौकर वफादार नहीं है ।
Yes, my dog is faithful but my servant is not faithful.


(19) अंग्रेज चालाक और मेहनती थे, इसलिए वे हमारे शासक थे ।
The English were clever and laborious, so they were our rulers.


(20) क्या आप तैयार थे ?    
Were you ready ?


(21) मै तैयार नहीं था, परंतु अब मैं तैयार हूँ ।     
i was not ready but now i am ready.


(22) तुम क्यों तैयार नहीं हो ?     
Why are you not ready ?


(23) मै तैयार नहीं हूँ, क्योंकि मै थका हूँ ।     
i am not ready because i am tired.


(24) क्या साधु महान होते हैं ?     
are saints great.


(25) कुछ साधु महान होते हैं, परंतु कुछ तो बहुत बुरे होते हैं ।
Some saints are great but some are very bad.